गया : गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीहिल मोहल्ला के रहने वाले वार्ड पार्षद के घर पर आधा दर्जन रहे अपराधियों ने मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। मारपीट के दौरान वार्ड पार्षद की मां बुरी तरह से जख्मी हो गई। वहीं वार्ड नंबर-11 के पार्षद कुंदन कुमार बाल-बाल बच गए हैं। घटना की सूचना मिलते हैं कोतवाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
Highlights
पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्टल व 3 खोखा किया बरामद, CCTV में कैद
वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और तीन खोखा भी बरामद किया है। वहीं घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आधा दर्जन रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सभी के हाथ में हथियार है। बता दें कि यह घटना मोहल्ले के रहने वाले पूर्व मेयर प्रत्याशी के पुत्रों के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। यह सभी अपराधी किस्म के युवक है और मोहल्ले में ही गांजा और स्मैक बेचने का काम करता है। जिसका विरोध स्थानीय पार्षद कुंदन कुमार के द्वारा की जाती रही है। इसी विरोध करने पर उन लोगों ने घर पर चढ़कर मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पर मामले की छानबीन में जुट गई हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर की रही है।
यह भी देखें :
जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं, पुलिस से की सुरक्षा की मांग
वहीं वार्ड पार्षद-11 के कुंदन कुमार ने पुलिस से भी सुरक्षा की मांग किया है उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है, मोहल्ले में इन लोगों के द्वारा गांजा और स्मैक की खरीद बिक्री करते हैं जिसे हम लोग विरोध करते थे इन लोगों के द्वारा ही विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया है घर में घुसकर मारपीट किया है। सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है इसमें कई युवक हथियार लिए हुए है।
यह भी पढ़े : खगड़िया : सोये अवस्था में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
आशीष कुमार की रिपोर्ट