पटना: राजधानी समेत पूरे राज्य में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बैक तो बैक दो घटनाओं को अंजाम दिया है। अपराधियों ने लूटपाट की दो हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया और फिर चलते बने। पहली घटना राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। अपराधी एक गोदाम में घुस कर हथियार के बल पर वहां कर्मियों से रूपये और मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
Highlights
दूसरी घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लॉजिस्टिक्स में घुस कर कर्मियों से रूपये, सोने की चेन, अंगूठी समेत उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दोनों घटना बुधवार देर रात की है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मची हुई है। इसके साथ ही पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने Delhi में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Police Police
Police