डिजीटल डेस्क : Yogi आदित्यनाथ की तरह अपराधियों से निपटना चाहिए, बोले डिप्टी सीएम पवन कल्याण। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का कानून व्यवस्था और पुलिस तंत्र को लेकर दिया गया बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह काफी ट्रेंड हो रहा और अलग-अलग एकाउंट से इसे साझा किया जा रहा है और उस पर यूजर्स खूब लाइक, कमेंट और रीपोस्ट भी कर रहे हैं। ऐसा करने वाले यूजर्स केवल आंध्र प्रदेश या दक्षिण भारत तक की सीमित नहीं है बल्कि यह उत्तर भारत, यूपी, बिहार होते हुए कोलकाता से लेकर मुंबई और श्रीनगर तक लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है।
दरअसल डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने इस बयान में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मामले में यूपी के सीएम Yogi आदित्यनाथ के कड़क अंदाज की खुलकर सराहना की है। डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वह बयान दिया था जो सुर्खियों में है।
डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा था – ‘अगर मैं गृह मंत्री होता, तो स्थिति अलग होती। …अगर साहस नहीं तो पुलिस क्यों है? …अपराधियों से वैसे ही निपटा जाना चाहिए जैसे Yogi आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में किया…’।