Bagaha– आवास के लिए जमीन की मांग- पश्चिमी चंपारण के दियारा पार में सैंकड़ों की संख्या में भूमिहीन दलित परिवारों ने अंचलाधिकारी को ज्ञाापन सौंप कर आवास के भूमि की मांग की है. इन दलित परिवारों का कहना है कि कई दशक पूर्व पहले गंडक नदी के कटाव के कारण इनकी जमीन गंडक में विलीन हो गयी. वर्तमान में ये परिवार चिलवनिया पंचायत अंतर्गत ग्राम चरगहवा सड़क की भूमि में घर बना कर जीवन-यापन कर रहे हैं. सड़क किनारे अपना बसेरा बनाये ये परिवार अपने निवास के लिए सरकार से जमीन की मांग कर रहा है.
आवास के लिए जमीन की मांग
इन परिवारों की ओर से अंचल निरीक्षक रामेश्वर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में यह बताया गया है कि हम सभी दलित पिछड़ा समुदाय से आते हैं, गंडक नदी के कटाव के कारण हमारी जमीन नदी में चली गयी. किसी प्रकार सड़क किनारे झुग्गी लगाकर हमलोंगों के द्वारा जीवन यापन किया जा रहा है.
अनिल कुमार