डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल एमके सिन्हा जमशेदपुर से गिरफ्तार

जमशेदपुर : रांची स्थित डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एमके सिन्हा जमशेदपुर में अपने रिश्तेदार के यहां छिपे हुए थे.

जिसे रांची पुलिस ने चार दिन बाद रविवार की शाम को गिरफ्तार किया.

उनके ऊपर रांची के अरगोड़ा थाना में छेड़खानी का मामला एक नर्स ने दर्ज किया था.

उसके बाद से वे फरार चल रहे थे.

प्राचार्य पर यौन शोषण का केस दर्ज होने के बाद रांची पुलिस उसे चार दिनों से खोज रही थी.

थाना के सामने राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन किया था. वहीं पुलिस पर भी दबाव बढ़ता ही जा रहा था. आखिरकार रविवार की शाम को उन्हें रांची पुलिस ने जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

टेल्को थाना प्रभारी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

टेल्को थाना क्षेत्र में आरोपित प्राचार्य अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे था. टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने प्राचार्य की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. मालूम हो कि प्राचार्य एमके सिन्हा को पिछले चार दिनों से फरार चल रहे थे.

एमके सिन्हा पर लगे हैं कई गंभीर आरोप

प्राचार्य के खिलाफ नर्स ने ही यौन शोषण का आरोप लगा अरगोड़ा थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें आरोप लगाया है कि प्राचार्य उसे वाट्सएप पर पोर्न वीडियो भेजता था. उससे वीडियो देखने की बात पूछा करता था. उन पर ब्लड प्रेशर जांचने के लिए कमरे में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट को गलत नियत से छूता था. उसके गेस्ट हाउस में आरोपित ने उसके कपड़े फाड़ दिए और गलत हरकत की थी. पीड़िता के अनुसार आरोपित प्राचार्य उसे अक्सर शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करता था. थाना में एफआइआर के बाद डीएवी ग्रुप ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया था.

रिपोर्ट: शाहनवाज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *