धनबाद : धनबादवासियों को बहुत जल्द जाम की समस्या से निजात मिल सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में पूजा टॉकीज से झरिया पुल तक प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण के लिए मंगलवार को धनबाद उपायुक्त के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग और पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने संयुक्त रुप से लाइन सर्वे किया. टीम ने पूजा टॉकीज, गया पुल, धनबाद-रांची रेल लाइन, धनबाद-गया रेल लाइन, डायमंड क्रॉसिंग सहित झरिया पुल तक पूरे एलाइनमेंट का लाइन सर्वे किया.
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जिले में यातायात की समस्या से आम नागरिकों को निजात दिलाने और इसके स्थाई समाधान के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करना प्राथमिकता है. वर्तमान में गया पुल अंडरपास के निर्माण संबंधी कार्रवाई तेजी से चल रही है. इसके अलावा पूजा टॉकीज से गया पुल होते हुए झरिया पुल तक एक ओवरब्रिज के निर्माण के लिए विभाग को जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके आलोक में पथ निर्माण विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम ने प्रस्तावित ओवरब्रिज का लाइन सर्वे किया.
रिपोर्ट : राजकुमार
जूगसलाई रेलवे ओवरब्रिज पूर्ण करना मेरा भी लक्ष्य: विद्युत महतो