Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

Khunti : जंगल में युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद, हत्या की आशंका…

Khunti : खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में एक युवक का शव जंगल से बरामद किया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार, शनिवार की शाम डूंडी के डीलबुरु जंगल में केंदु के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान राम सिंह मुंडा के रूप में हुई है, जो डूंडी गांव का निवासी था।

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : मौत की डैम! धुर्वा डैम में फिर डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस… 

शव मिलने की सूचना पर अड़की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Khunti : मृतक के परिवार ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के बड़े भाई गुरुवा मुंडा ने पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल की शाम राम सिंह शौच के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया। परिवार ने उसकी लगातार खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आखिरकार, शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई। शनिवार शाम को डीलबुरु जंगल में उसकी लाश लटकी हुई पाई गई।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पड़ोसी पर आया भाभी का दिल, इस शख्स ने उतार दिया दोनों को मौत के घाट! जांच में जुटी पुलिस… 

राम सिंह के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बड़े भाई गुरुवा मुंडा ने कहा कि उनका भाई गांव में चल रहे जमीन विवाद के कारण किसी के द्वारा मारा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राम सिंह को जान से मारने के बाद उसे पेड़ से लटका दिया गया है, ताकि यह मामला आत्महत्या के रूप में सामने आए।

हत्या का मामला दर्ज

अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी ने कहा, “सूचना मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन शाम होने के कारण तत्काल जांच नहीं हो पाई। आज एफएसएल की टीम फिर से घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच करेगी। पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर यह साफ होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।”

ये भी पढ़ें- Chatra Accident : चतरा में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 7 लोग घायल… 

पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि शव को पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था, लेकिन पहले से कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।

गांव में तनाव की स्थिति

राम सिंह मुंडा की मौत ने डूंडी गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है। परिजनों के साथ-साथ गांववासियों ने भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है। खासकर जमीन विवाद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग यह भी मानते हैं कि राम सिंह की हत्या के पीछे गांव के किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जो जमीन विवाद में शामिल हो।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पड़ोसी पर आया भाभी का दिल, इस शख्स ने उतार दिया दोनों को मौत के घाट! जांच में जुटी पुलिस… 

मृतक के परिवार का कहना है कि राम सिंह मुंडा एक शांतिपूर्ण व्यक्ति था और किसी भी प्रकार के विवाद में शामिल नहीं था। उसका अचानक लापता होना और फिर जंगल में शव मिलने की घटना उनके लिए पूरी तरह से रहस्यमय है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe