Hazaribagh: जिले के इचाक थाना क्षेत्र के फुरका गांव में एक नवविवाहिता का शव कुएं से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान सरिता कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर हमेशा ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित करते थे और दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल की मांग की जाती थी। पहले भी विवाद को लेकर कुछ समझौता किया गया था।
नवविवाहिता का शव बरामद – ससुराल वाले फरारः
जानकारी के अनुसार कल महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया। शव मिलने के बाद महिला के ससुराल वाले फरार हो गए हैं। परिजन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इचाक थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि दहेज प्रताड़ना और हत्या को लेकर महिला के मायके वालों ने आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights