मधुबनी : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव में दो बच्चियां समेत तीन बच्चे की डूबने से हो मौत हो गई है। पूरे गांव में कोहराम मच गया है। फिलहाल तीनों बच्चों का शव बेनीपट्टी के अनुमंडल अस्पताल में पड़ा हुआ है। जहां से पोस्टमार्टम के लिए शव को मधुबनी भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि धनौजा गांव के मोहन मंडल के पुत्र गुड्डू मंडल (8 साल), पुत्री खुशबू कुमारी (10 साल) और गांव के ही दिवेश मंडल के पुत्री दुर्गा कुमारी (10 साल) गुरुवार की सुबह खिलौना बनाने के लिए मिट्टी काटने के लिए नदी गए हुए थे। आसपास के सहयोग से तीनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल चिकित्सक ने तीनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : SP के नेतृत्व में नए आपराधिक कानून को लेकर प्रशिक्षण
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अमर कुमार की रिपोर्ट