Desk : Amit Shah Fake Video – बड़ी खबर दिल्ली से है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। वहीं इस चुनाव के बीच दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर तेलंगना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस भेजा है। साथ ही उनसे 1 मई को अपना पक्ष रखने को कहा है।
Amit Shah Fake Video मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक फेक वीडियो शेयर करने का आरोप है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम रेवंत रेड्डी पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सीएम रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी करते हुए उन्हें 1 मई को अनपा पक्ष रखने को कहा है।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को हो गयी है। इसके अलावा तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी। Amit Shah Fake Video