पटना : राजधानी पटना में डेंगू का कहर जारी है। पटना में डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। पटना में कल यानी रविवार को डेंगू के 24 नए मरीज मिले। पटना में अभीतक डेंगू के 2315 मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा कंकड़बाग में डेंगू के मरीज मिले हैं। पूरे बिहार में 38 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है। बिहार में कुल अभी 4698 डेंगू के मरीज मिले। वहीं 10 महीने में डेंगू से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े : डेंगू के डंक से बेहाल बिहार! प्रदेश में 102 तो पटना में मिले 46 नए मरीज
यह भी देखें :
