Deoghar News: सारठ विधानसभा क्षेत्र स्थित चितरा थाना से महज दो किलोमीटर दूरी पर लूटपाट की वारदात हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यह लूटपाट ठेंगाबाद गांव निवासी प्रसादी दास के घर पर हुई है. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 11:30 बजे 10 से 12 नकाबपोश डकैतों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उनके घर से पांच लाख का जेवरात व तीन लाख नगदी लुट लिए. लूटपाट के दौरान डकैतों ने उनके साथ मारपीट भी की.
डकैत उनके घर पर दीवार लांघकर आए थे. घर के अंदर आने के बाद डकैतों में से एक ने मेरे ऊपर बंदूक तान दी. जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की. साथ ही मेरी पत्नी को भी सभी ने मिलकर काफी टॉर्चर किया. इस बीच उनके साथी मिलकर मेरे घर से सभी जेवर और धन राशि लेकर बाहर निकल गए. जाते जाते सभी ने धमकी दिया कि यदि थाना पुलिस किया तो जान से मार दूंगा. उनके जाने के बाद प्रसादी दास ने इसकी जानकारी चितरा थाना को दी.
घटना की सूचना मिलते ही चितरा थाना पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. लेकिन परिणाम कुछ नहीं देखे जाने से गृह स्वामी सहित सभी सदस्य भय के माहौल में जीने को विवश हैं.
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट…




































