रांची: कोर्ट की सुरक्षा में जो भी खामियों है उसे तुंरत दूर करने को लेकर डीजीपी ने निर्देश दिया है। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान यी निर्देया दिया है.
पुलिस मुख्यालय में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी न्यायालय परिसरों न्यायाधीशों के आवास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गया.
बैठक में डीजीपी ने सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, एसएसपी, एसपी से उनके क्षेत्राधीन न्यायालय परिसर, माननीय न्यायाधीशों और उनके आवासीय कॉलोनियों की सुरक्षा बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की.
इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था में जो भी कमियां है उसे तुरंत दूर करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीजीपी झारखंड ने न्यायालय परिसरों, न्यायाधीशों और उनके आवासीय परिसरों, कॉलोनियों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और बलों की वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार औचक निरीक्षण करने और पाए गए त्रुटियों का तत्काल निवारण करने का निर्देश दिया.
साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व बलों को कर्तव्य पर मुस्तैद रहने के लिए उनके प्रशिक्षण, ड्यूटी से पूर्व ब्रीफिंग और लगातार मॉनिटरिंग करते रहने पर जोर दिया गया.