Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

रसेल वाइपर ने युवक को डसा, तो दोस्त ने सांप को बोतल में बंदकर पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर भी रह गए दंग

Chatra: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुंदा थाना क्षेत्र के जम्बुआ गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अमरेंद्र कुमार (पिता– बिनेशर भारती) को रसेल वाइपर जैसे अत्यंत जहरीले सांप ने डस लिया। लेकिन उसके दोस्तों ने जो कदम उठाया, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल अमरेंद्र को काटने वाले सांप को उसके दोस्तों ने एक प्लास्टिक की बोतल में बंद कर अस्पताल तक पहुंचाया, ताकि डॉक्टर आसानी से उसकी पहचान कर सही एंटीवेनम दे सकें। ऐसे हुआ हादसाः अमरेंद्र बुधवार की शाम करीब 7 बजे शौच के लिए घर के पास...

छपरा से नीतीश की हुंकार, RJD पर हमला बोलते हुए कहा- ‘पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग निकलते नहीं थे’

मांझी (छपरा) : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह चुनाव रंग में रंग गए है। सीएम तीन दिन से चुनाव सभा को संबोधित कर रहे हैं। आज यानी 23 अक्टूबर को वह छपरा जिले के मांझी में एनडीए प्रत्याशी के लिए जनसभा किए। सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग घर से निकलते नहीं थे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार पहुंच चुके हैं और आज औरंगाबाद और वैशाली...

जून में मिला Appointment Letter, लेकिन चार महीने बाद भी नहीं हुआ Posting

झारखंड कृषि विभाग में जून में 12 अधिकारियों की नियुक्ति के बाद भी चार महीने बीत गए, लेकिन अब तक पदस्थापन नहीं हुआ। चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल।रांची: झारखंड कृषि विभाग में जून माह में एक दर्जन अधिकारियों की Appointment Letter मिलने के बावजूद अब तक उनका पदस्थापन नहीं हो सका है। ये सभी अधिकारी जिला स्तर पर उप परियोजना निदेशक (Sub Project Director) पद के लिए चयनित किए गए थे। 14 जून को रांची में आयोजित एक समारोह में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सभी चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। लेकिन, चार महीने बीत जाने के...

परिसीमन पर RSS की दो टूक – इसे लेकर कोई नया एक्ट आया क्या…?

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क: परिसीमन पर RSS की दो टूक – इसे लेकर कोई नया एक्ट आया क्या…?। परिसीमन (Delimitation) को लेकर देश में गरमाए सियासी माहौल के बीच शनिवार को बंगलुरू में RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने इसी परिसीमन के मसले पर अपनी दो टूक राय रख दी।

साथ ही संकेत दे दिया कि इस समय के सियासी गहमागहमी के बीच RSS का स्टैंड क्या है और पूरे मसले पर RSS का रुख एवं तेवर कैसे हैं, क्या होंगे और क्या रह सकते हैं।

परिसीमन (Delimitation) को लेकर सियासी दलों के बीच जारी जुबानी बहसबाजी को भी RSS ने अपने बयान में आईना दिखाया है।

RSS ने दो टूक अंदाज में इस संबंध में तमाम दावे-प्रतिदावे करने वाले राजनीतिक दलों और उनके ओहदेदारों का नाम लिए बिना ही सवाल पूछ डाला है कि – ‘परिसीमन के लिए एक्ट का आना जरूरी है…इसे लेकर कोई नया एक्ट आया क्या…?’

‘इसे मुद्दा बनाने वाले आत्मावलोकन करें…’

परिसीमन (Delimitation) के मुद्दे पर सियासत को गर्म करने वाले दलों और उनके ओहदेदारों के बीच जारी बहसबाजी पर भी RSS ने तीखी प्रतिक्रिया दी है लेकिन अपने ही अंदाज में।

RSS  ने किसी दल विशेष का परिसीमन के मुद्दे की चर्चा करते हुए नाम नहीं लिया है लेकिन सभी को जमीनी हकीकत को जानने के बाद जनता के बीच मसले को अपनी-अपनी विचारधारा के अनुरूप आंकते हुए हवा देने संबंधी नसीहत भी दे डाली है।

RSS ने उन्हें इस मुद्दे पर सीधे तौर पर आत्मावलोकन-आत्मनिरीक्षण करने को कहा है। बंगुलुरू में शनिवार को RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की एवं तमाम ज्वलंत मुद्दों पर RSS की ओर से स्पष्ट मंतव्य प्रस्तुत किया।

RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने कहा कि –‘…जो लोग परिसीमन को मुद्दा बना रहे हैं, उनको इंट्रोइंस्पेक्शन करना चाहिए कि क्या जो वो कर रहे हैं वो सही है…?’

RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार
RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार

RSS: परिसीमन पर अनावश्यक आशंका ना करें…

इसी क्रम में RSS ने अपना पूरा मंतव्य सार्वजनिक करते हुए पूरे मसले को तूल देने वालों की अपने ही अंदाज में हवा निकाल दी। बंगुलुरू में शनिवार को RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने सियासी लिहाज से इस संवेदनशील एवं ज्वलंत हो रहे मसले पर शांत लहजे में और सधा हुआ बयान दिया।

RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने अपने बयान में कहा कि – ‘…परिसीमन को लेकर अनावश्यक आशंका जाहिर की जा रही है। समाज में सबको लेकर चलने की बात करनी चाहिए। अविश्वास खड़ा करने से बचना चाहिए…।

परिसीमन (Delimitation) के लिए पहले एक्ट आता है। पहले परिसीमन एक्ट 1979 में बना। उसके बाद परिसीमन एक्ट 2002 में आया। उसके बाद परिसीमन को फ्रीज कर दिया गया। …तो सवाल ये कि अभी कोई नया एक्ट आया क्या …?

…अभी जो लोग इस मुद्दे को उठा रहे हैं, …उनसे पूछिए कि परिसीमन से पहले जनसंख्या गणना होती है? उसके बाद परिसीमन एक्ट आता है…है कि नहीं? …ऐसा कुछ हुआ भी नहीं है। फिर वो इस मुद्दे को लेकर क्यों आगे बढ़ रहे हैं?’

RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार
RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार

परिसीमन पर बोले तमिलनाडु के सीएम स्टालिन…

परिसीमन (Delimitation) पर RSS के शनिवार के आए बयान का काफी सियासी महत्व है। परिसीमन (Delimitation) को लेकर सभी सियासी दलों की नजरें RSS पर ही टिकी थीं।

शनिवार को RSS की ओर से इस मुद्दे पर बयान आते ही तमिलनाडु के CM ने भी सधे अंदाज में आधिकारिक टिप्पणी जारी की है।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन

सियासी तौर पर देखें तो परिसीमन (Delimitation) पर RSS का बयान ऐसे समय पर आया है, जब चेन्नई में तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के नेतृत्व में इसको लेकर बैठक चल रही है।

परिसीमन (Delimitation) को लेकर CM एमके स्टालिन ने कहा कि – ‘…वर्तमान जनसंख्या के हिसाब से निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन नहीं होना चाहिए। …हम परिसीमन के खिलाफ नहीं हैं।

…हम निष्पक्ष परिसीमन के पक्ष में हैं। …अधिकार बने रहें, इसके लिए निरंतर कार्रवाई बहुत जरूरी है’।

Related Posts

छपरा से नीतीश की हुंकार, RJD पर हमला बोलते हुए कहा-...

मांझी (छपरा) : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह चुनाव रंग में रंग गए है। सीएम तीन दिन से चुनाव...

मधेपुरा काली पूजा में पहुंचे पूर्व मंत्री और राजद प्रत्याशी का...

मधेपुरा काली पूजा में पहुंचे पूर्व मंत्री और राजद प्रत्याशी का युवकों ने किया विरोध, वीडियो हुआ वायरल मधेपुरा : जिले के सदर प्रखंड के...

Breaking News : तेजस्वी मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी बनेंगे महागठबंधन के...

Breaking News : तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री, मुकेश सहनी बनेंगे महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री, अशोक गहलोत का ऐलान पटना : राजधानी पटना में आज यानी 23 अक्टूबर...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel