लखीसराय : लखीसराय एसपी कार्यालय का इंस्पेक्शन एवं रिजेक्ट वाहन की नीलामी का मुआयाना करने डीआईजी संजय कुमार लखीसराय पहुंचे जहां पुलिस जवानों के द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। डीआईजी ने एसपी पंकज कुमार के साथ बैठक की। डीआईजी ने कहा कि नक्सली मूवमेंट को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हनुमान थान में कैंप खोलने को लेकर मंजूरी मिल गई है। मुंगेर और जमुई के बाद लखीसराय भी नक्सलियों के प्रभाव से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा की नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी गई है।
मनोज कुमार की रिपोर्ट