लखीसराय : बढ़ते नक्सली गतिविधी को लेकर मुंगेर डीआईजी संजय कुमार एवं सीआरपीएफ के डीआईजी संदीप सिंह लखीसराय पहुंचे। जहां जिला अतिथि गृह में मुंगेर, जमुई और लखीसराय के एसपी के साथ बढ़ते नक्सल गतिविधी को लेकर बैठक की। इस बैठक में मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय के एसपी के अलावा तीनों जिले के एएसपी, एएसपी नक्सल और एसएसबी के कमांडर सहित नक्सल प्रभावित थानों के थानाध्यक्ष भी मौजूद थें।
मुंगेर डीआईजी ने बताया कि हाल के दिनों में नक्सल गतिविधी की सूचना प्राप्त हुई है। जिसको लेकर यह बैठक की गई है। जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। वहीं सीआरपीएफ के डीआईजी संदीप सिंह ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तो तेज किया जाएगा इसके अलावा नक्सलियों के गढ़ में कैंप भी लगाया जाएगा। ताकि नक्सलियों का पूरी तरह से खात्मा हो सके।
मनोज कुमार की रिपोर्ट