बेतिया : भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन मझौलिया के डुमरी पंचायत स्थित रघुनाथपुर का जर्जर लोहे का पुल अपने बदहाली पर आंसु बहा रहा है। स्कूली बच्चे राहगीर एवं ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। इस जर्जर पुल पर प्रतिदिन छोटे बड़े सैकड़ों वाहन दौड़ते हैं, जो खतरे से खाली नहीं है। इस जर्जर पुल के दोनों तरफ रेलिंग टूट चुकी है। जो किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है और इस पुल पर कई हादसे हो चुकी है। फिर भी जर्जर पुल से आवागमन जारी है।
आपको बता दें कि इससे निजात दिलाने के लिए रघुनाथपुर गांव के वार्ड नंबर-6 एवं 7 के दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पुल निर्माण के लिए स्थानीय भाजपा विधायक उमाकांत सिंह, सांसद डॉ. संजय जायसवाल और एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार द्वारा सिर्फ आस्वासन दिया जाता है लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी रहती है।ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि उस बार विधानसभा चुनाव के पहले पुल का निर्माण नहीं हुआ तो हमलोग सामूहिक रुप से रघुनाथपुर वासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
यह भी पढ़े : बैरिया पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और एक बाइक
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट