मधुबनी : मधुबनी जिला परिषद की आज हुई विशेष बैठक में जिला परिषद के 56 सदस्यों में से मात्र 27 सदस्यों ने ही पहुंचें। जिसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। जिसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। बताते चलें कि बिंदु गुलाब यादव पर बीते चार जनवरी को 20 इला परिषद सदस्यों ने अविश्वास व्यक्त करते हुए नोटिस दिया था। अब आगामी 19 जनवरी को जिला परिषद उपाध्यक्ष को लेकर बैठक में चर्चा होगी।
अमर कुमार की रिपोर्ट