सिमडेगाः दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय में उपायुक्त और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजन हुई. शांति समिति में दुर्गा पूजा ससमन्वय समिति के सदस्य और सभी पूजा पंडाल के अध्यक्ष सचिव तथा जिला के सभी पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में इस वर्ष भी धूमधाम और विधि व्यवस्था को विशेष ख्याल रखते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा. पूजा के दौरान जुलूस में आपत्तिजनक गाना नहीं बजेगा. इसके अलावा साफ सफाई बिजली व्यवस्था पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था आदि चीजों का विशेष ख्याल रखा जाएगा.
एसपी सौरभ ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सिमडेगा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल की प्रति नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा सादे लिबास और ड्रोन कैमरा के माध्यम से नजर रखी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी हो तो उसके उपर कारवाई की जा सके.
उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी पूजा पंडाल और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो.