जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छठ घाट का किया निरीक्षण

लखीसराय : लखीसराय जिले के जिला पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से लखीसराय जिले के विभिन्न घाटों का जायजा लेने छठ घाट पहुंचे। इस संबंध में जिला पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि छठ व्रतियों को किसी तरह का दिक्कत ना हो जिसको लेकर सभी घाटों का जायजा लिया गया और क्षतिपूर्ति पूरा करने के लिए निर्देश भी दिया गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि छठ वतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। सभी छठ व्रतियों एवं छठ घाट में आए श्रद्धालुओं पर निगरानी रखने के लिए वॉच टावर की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन की पुख्ता इंतजाम, एनडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय गोताखोर की व्यवस्था की गई है। इस छठ घाट का निरीक्षण में जिला पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, अंचल अधिकारी संजय कुमार, पंडित कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, सभापति अरविंद पासवान, उपसभापति शिव शंकर राम सहित दर्शन वार्ड पार्षद एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

चांद किशोर की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: