सहरसा : सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया यह रथ ग्रामीण इलाकों में घूम कर लोगों को वाहन चलाने संबंधित जागरूकता प्रचार करेगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम बिहार सरकार के कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। वाहन नगर निकाय, ग्राम में घूम कर लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट और गाड़ियों के कागजात को लेकर जागरूक करेगी। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 16 जनवरी 2025 से आगामी 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत विभिन्न तरहों के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सचिव, परिवहन विभाग-सह-सदस्य सचिव, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद्, पटना के ज्ञापांक-33, दिनांक-10 जनवरी 2025 के आलोक में सड़क सुरक्षा माह 2025 एक जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जाना है। इसका क्रियान्वयन जिला सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी के माध्यम से किया जाना है। दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े सभी कार्यालयों, नगर निकायों, विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, परिवहन संघ, अधिकृत वाहन विक्रेताओं एवं आमजनों इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। आज सबसे पहले सड़क सुरक्षा रथ को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया जाएगा। साथ ही हेलमेट विक्रेताओं की जांच एवं मानक के अनुसार, हेलमेट की विक्री नहीं करने वाले दुकानदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभिन्न तिथियों को विभिन्न तरहों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े : गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरो पर, DM ने लिया जायजा
यह भी देखें :
राजीव झा की रिपोर्ट