लखीसराय : कलेक्ट्रेट स्थित मंत्रणा कक्षा सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों ने डीएम अमरेंद्र कुमार एवं एसडीओ को शिक्षकों ने शील्ड एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उसके बाद डीएम ने शिक्षा के क्षेत्र के उत्कृष्ट सेवा करने वाले शिक्षकों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा की शिक्षकों बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह के मुहिम चला रही है और कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई ऐसी संस्थाएं हैं, जो समाज को शिक्षित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। वहीं कई ऐसे शिक्षक हैं जो खुद के प्रयास से बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं जिसको लेकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
मनोज कुमार की रिपोर्ट