DM ने जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति का किया समीक्षा। संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गए कई तरहों के दिशा निर्देश
Highlights
सहरसा: सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत मेनहा एवं बिशुनपुर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेनहा पंचायत क्षेत्र में 520 क्षमता वाले निर्माणाधीन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में क्रियान्वित कार्यों का अवलोकन किया एवं शेष बचे कार्य को निर्धारित मानक, विशिष्टियों के अनुसार अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं का अवलोकन किया। उपकेंद्र अंतर्गत सभी कमरों में पंखा एवं बल्ब की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उपकेंद्र में अवस्थित दवा वितरण केंद्र अवलोकन क्रम में जिलाधिकारी ने उपलब्ध दवाओं का निरीक्षण किया। सभी प्रकार के जीवन रक्षक दवाओं के उपलब्धता एवं कोई भी दवा कालबाधित न हो, आगंतुक व्यक्तियों को सम्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे उपकेंद्र के नियमित साफ सफाई एवं गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे। मेनहा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं विद्यालय परिसर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण क्रम में मरम्मती कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने विद्यालय में नल जल उपलब्धता एवं शौचालय सुविधा का भी अवलोकन किया गया एवं आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
मध्य विद्यालय बिशनपुर निरीक्षण क्रम में विद्यालय परिसर में खेल मैदान कार्य को आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी एवं उक्त अवसर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक हिमांशु स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए, जिसके यथोचित निवारण का निर्देश स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित पदाधिकारियों को दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, एसडीओ सदर प्रदीप कुमार झा, उप निदेशक जनसंपर्क, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार, संबंधित अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Nawada में धान की पुंज में लगी आग, किसानों ने कहा…
सहरसा से राजीव झा की रिपोर्ट
DM DM DM DM
DM