मांडर. मांडर स्थित दयानन्द आर्या विद्या पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में मोमेंटो एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए उपयोगी सामग्री देकर उनको प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर निदेशक सह प्राचार्य डॉ. राजेश दत्त ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परीक्षा के समय की जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आप सभी की पढ़ाई का परिणाम आपकी इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है। आप जितनी ईमानदारी व मेहनत से शिक्षकों के निर्देशों का पालन कर परीक्षा की तैयारी कर सफलता प्राप्ति के लिए खुद को तैयार करेंगे। उतना ही भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने 12वीं के छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर समय से पूर्व पहुंचने, आवश्यक कागजात व सामान के अतिरिक्त कुछ नहीं ले जाने, सुरक्षात्मक यातायात अपनाने सहित अन्य निर्देश भी दिये।
इस दौरान स्कूल के सह-प्राचार्य एडवर्ड लुगुन, प्रभारी संगीता सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं परीक्षा में उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण होने की कामना की। मौके पर स्कूल की सचिव अर्चना दत्त, नीतू पाठक, राजकुमार रंजन, शिवभजन प्रसाद, संजय कुमार, रिता गिरी, शमशेर खान सहित शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे। इस समारोह में मंच संचालन रेहाना खातून ने किया।