Breaking बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रूस पहुंचे भारत के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल उस समय बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया जब मॉस्को एयरपोर्ट पर यूक्रेन की ओर से कथित ड्रोन हमला हुआ। इस प्रतिनिधिमंडल में डीएमके सांसद कनिमोझी सहित छह सदस्य शामिल थे, जो भारत के दृष्टिकोण को वैश्विक मंचों पर साझा करने के लिए 22 मई को रूस रवाना हुए थे।
ये भी पढे़ं- Bokaro Crime : गला घोंटकर हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार…
Breaking : डीएमके सांसद समेत 6 लोग थे सवार
ड्रोन हमले के कारण वह विमान, जिसमें सांसद कनिमोझी और अन्य भारतीय प्रतिनिधि सवार थे, मॉस्को हवाई अड्डे के आसमान में कई घंटों तक चक्कर लगाता रहा। हवाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा स्थिति का आकलन करने के बाद विमान को सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति दी गई। इस दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पायलट और सुरक्षा दल ने सतर्कता बरती।
ये भी पढे़ं- Dhanbad Accident : शादी की खुशियाँ मातम में बदली: निमंत्रण कार्ड बांटकर लौट रहीं महिला की सड़क हादसे में मौत
प्रतिनिधिमंडल में डीएमके सांसद कनिमोझी के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय, आरजेडी के प्रेमचंद गुप्ता, कैप्टन ब्रिजेश, अशोक कुमार मित्तल और रूस में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पूरी भी शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने छह अलग-अलग देशों में अपने प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं, जिनका उद्देश्य है दुनिया को भारत के दृष्टिकोण से इस रणनीतिक अभियान की जानकारी देना और समर्थन जुटाना।
Highlights