Gaya International Airport पर करोड़ों का मादक पदार्थ जब्त, बैंकाक से आये यात्री के सूटकेस से हुआ बरामद

Gaya International Airport

Gaya International Airport

गया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और शराबबंदी के बावजूद अवैध तरीके से मादक पदार्थों का कारोबार किया जा रहा है। अवैध रूप से बिहार में दूसरे राज्यों से शराब ला कर कारोबार करने के साथ ही सूखे नशे का भी कारोबार जोरों पर है। नशा के कारोबार के विरुद्ध बिहार की पुलिस तो कार्रवाई कर ही रही है अब सीमा शुल्क ने गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से बैंकाक से आने वाले एक यात्री के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने यात्री के सूटकेश से 8.8 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) मादक द्रव्य बरामद किया है।

मामले में यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जब्त किए गए हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) का अनुमानित मूल्य रूपये 8.8 करोड़ है। सीमा शुल्क (निवारण) पटना के ने हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) की ये सबसे बड़ी जब्ती की है। सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के सामानों के जांच के दौरान बैंकॉक, थाईलैंड से आने वाले विमान संख्या TG 327 के एक यात्री सचिन नारायणी के सूटकेश के स्कैन के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान दिखा।

इसके बाद सूटकेश को खुलवा कर जांच की गई तो सूटकेश में वैकुम सील्ड प्लास्टिक पाउच में हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) बरामद हुआ जिसे अधिकारिओं ने मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत जब्त कर लिया। सचिन नारायणी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सचिन नारायणी मूलतः विलाशपुर छतीसगढ़ के रहने वाला हैं।

यह कार्रवाई सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त हाइड्रोपोनिकवीड्स (मारिजुआना) कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन -कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरीकरवाई की जा रही है।

​पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। सीमा शुल्क(निवारण) पटना के आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त ने यह बताया कि विगत दिनों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों खासकर गांजा/हाइड्रोपोनिक वीड्स ( मारिजुआना) के अनेकों तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए इसकी जब्तियाँ की गई है। इसके लिए उन्होंने विभाग केअधिकारीयों के प्रयासों की सराहना करते हुए और भी अधिक चौकन्ने रहने के लिए कहा है। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूकता पर बल दिया।

इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके। आयुक्त ने यह बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गतप्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Cancel होगी बीपीएससी की परीक्षा? मुख्य सचिव से मिल कर छात्र…

Gaya International Airport Gaya International Airport Gaya International Airport Gaya International Airport Gaya International Airport Gaya International Airport

Gaya International Airport

Share with family and friends: