बांका: बांका में पारिवारिक कलह में एक महिला ने पांच वर्षीय पुत्र के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर शाम की है जब बांका के कटोरिया में महिला ने अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतिका अपनी सास से कहासुनी के बाद अपने पांच वर्षीय पुत्र को लेकर घर से निकली और बांका कटोरिया रेलखंड पर पोल नंबर 5 और 6 के बीच देवघर अगरतला एक्सप्रेस के आगे कूद गई। मां बेटे की मौत के बाद इलाके में मातम का माहौल हो गया।
Highlights
घटना की सूचना पर कटोरिया थाना की पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी सुनीता देवी और उनका पांच वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि किसी मामले में सास बहू में कुछ कहासुनी हुई थी और उसके बाद मृतिका अपने पुत्र के साथ घर से निकली और ट्रेन के नीचे आ कर अपनी जान दे दी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- बिहार की स्वर कोकिला Sharda Sinha के गांव में पसरा है सन्नाटा, लोग कर रहे सलामती की प्रार्थना
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Family Conflict Family Conflict Family Conflict
Family Conflict