रांचीः डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया. डुमरी की जनता ने इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए भारी बारिश में भी मतदान करने पहुंचे. अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया. सुबह से ही मतदाता वोट करने के लिए लाइन में खड़े दिखे और यह उत्साह शाम 5 बजे तक दिखा.
शाम 5 बजे तक 63.75 परसेंटे वोटिंग हुई
मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम और बैलट बॉक्स को भारी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम भेजा गया. अब सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 8 सितंबर को आने वाले परिणाम के बाद होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने बताया कि शाम 5 बजे तक 63.75 परसेंटे वोटिंग की गई. साथ ही उन्होंने मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए धन्यवाद किया.
रिपोर्टः नीरज कुमार