Dumri : डुमरी उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू – डुमरी उपचुनाव की गूंज अब सुनाई दे रही है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी दौड़ खत्म कर ली है और अब घोषणाएँ करने का समय आ गया है। प्रशासन भी उपचुनाव के लिए तैयार है और उम्मीदवारों को अपने नाम दर्ज करने की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Highlights
उपचुनाव की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। उम्मीदवार अब नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं और इसकी अंतिम तारीख 17 अगस्त तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 18 अगस्त को होगी और 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। उपचुनाव की मतदान की तारीख 5 सितंबर है और मतों की गिनती 8 सितंबर को होगी। सभी चुनावी प्रक्रियाएं 10 सितंबर तक पूरी की जाएंगी।
डुमरी उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के चलते डुमरी सीट खाली हो गई है और इसके लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इस उपचुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए पार्टी में कड़ी मुकाबला है, और वे एक-दूसरे को टक्कर देने का दावा कर रहे हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,54,452 है और महिला मतदाताओं की संख्या 1,44,174 है। यहां 83 अतिसंवेदनशील बूथ हैं और 22 संवेदनशील बूथ हैं। डुमरी विधानसभा में कुल 373 मतदान केंद्र हैं, जो गिरिडीह और बोकारो जिले के तीन प्रखंडों में बाँटे गए हैं।
प्रशासनिक स्तर पर उपचुनाव की तैयारी पूरी हो गई है और डुमरी में कुल 2,98,629 मतदाता अपने वोट के निर्णय का फैसला करेंगे।