Giridih: डुमरी विधायक जयराम महतो ने शुक्रवार को क्षेत्र की प्रतिभाशाली छात्रा एवं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी काजल कुमारी को 12 हजार रुपये का चेक अपने निजी वेतन से देकर कर आर्थिक सहयोग किया। काजल कुमारी निमियाघाट थाना क्षेत्र के योगीडीह गांव की निवासी हैं, आगामी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने से शामिल नहीं हो पा रही थी:
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह टीम के साथ प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पा रही थीं। स्थिति की जानकारी मिलने पर विधायक जयराम महतो ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया और व्यक्तिगत रूप से सहायता राशि प्रदान की। विधायक ने कहा कि हर गरीब घर की बेटी झारखंड का मान बढ़ाए, यही मेरी जिम्मेदारी है। किसी भी प्रतिभाशाली छात्र या खिलाड़ी का सपना केवल इसलिए अधूरा नहीं रहना चाहिए कि उसके पास आर्थिक संसाधन नहीं हैं।
‘स्पोर्ट्स टैलेंट फंड’ की व्यवस्था की जाएगी :
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में डुमरी विधानसभा क्षेत्र में ‘स्पोर्ट्स टैलेंट फंड’ की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकारी या निजी स्तर पर सहयोग मिल सके। काजल कुमारी ने भी विधायक के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि अब वह पूरे जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगी और झारखंड का नाम रोशन करेंगी।
रिपोर्टः नवीन
Highlights