Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में रांची होकर चलेंगी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

त्योहारों पर रेलवे ने रांची होकर 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। देखें अजमेर, धनबाद, गोरखपुर समेत सभी गंतव्यों के लिए शेड्यूल और टाइमिंग।


रांची। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची होकर 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इनमें से तीन ट्रेनों का परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि बाकी ट्रेनों को सितंबर से नवंबर तक चलाया जाएगा। इन ट्रेनों से यात्रियों को दिल्ली, पटना, धनबाद, गोरखपुर, अजमेर और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों तक आसानी से यात्रा की सुविधा मिलेगी।

कौन सी स्पेशल ट्रेन कब तक चलेगी

  • सांतरागाछी-अजमेर पूजा स्पेशल (वाया रांची): 4 अगस्त से 24 नवंबर तक। हर सोमवार को सांतरागाछी से और हर गुरुवार को अजमेर से।

  • पटना-चर्लपल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (वाया रांची): 4 अगस्त से 29 सितंबर तक। सोमवार और बुधवार को पटना से, बुधवार और शुक्रवार को चर्लपल्ली से।

  • भुवनेश्वर-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल (वाया रांची): 19 अगस्त से 30 नवंबर तक भुवनेश्वर से प्रतिदिन। 20 अगस्त से 1 दिसंबर तक धनबाद से प्रतिदिन।

  • कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल (वाया रांची): 5 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को कोयंबत्तूर से। 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को धनबाद से।

  • रांची-गोरखपुर दिवाली/छठ स्पेशल: 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से। 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को गोरखपुर से।

रांची से स्पेशल ट्रेनों का समय

  • ट्रेन 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल: रात 23:00 बजे

  • ट्रेन 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल: रात 21:00 बजे

  • ट्रेन 06063 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल: सुबह 04:10 बजे

  • ट्रेन 06064 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल: सुबह 11:05 बजे

  • ट्रेन 06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल: सुबह 04:10 बजे

  • ट्रेन 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल: सुबह 11:05 बजे

  • ट्रेन 08629 रांची-गोरखपुर दिवाली/छठ स्पेशल: शाम 18:02 बजे

  • ट्रेन 08630 गोरखपुर-रांची दिवाली/छठ स्पेशल: सुबह 09:30 बजे


✅ Key Highlights

  • रांची होकर चलेंगी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

  • दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर यात्रियों को सुविधा

  • सितंबर से नवंबर तक अलग-अलग गंतव्यों के लिए परिचालन

  • अजमेर, पटना, धनबाद, गोरखपुर और दक्षिण भारत तक कनेक्टिविटी

  • सभी ट्रेनों का शेड्यूल और समय घोषित

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe