Desk. एलायंस एयर की दिल्ली से शिमला जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी अतुल वर्मा भी सवार थे। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसमें सवार सभी 44 यात्री सुरक्षित हैं।
Highlights
एलायंस एयर की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलायंस एयर की इस फ्लाइट के पायलट ने आज सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी खराबी की सूचना दी थी। इसके बाद आधे रनवे पर ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गय।
ये फ्लाइट भी रद्द करनी पड़ी
वहीं इमरजेंसी लैंडिंग के कारण एलायंस एयर की शिमला से धर्मशाला की फ्लाइट भी रद्द करनी पड़ी। वहीं DGCA ने सभी एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे यात्रियों को उनके अधिकारों और नियमों के बारे में सक्रिय रूप से जानकारी दें। डीजीसीए के निर्देश के अनुसार, एयरलाइंस को टिकट बुक होने के बाद नागरिक विमानन मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध यात्री चार्टर का ऑनलाइन लिंक एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिए साझा करना होगा।
इसके अतिरिक्त, एयरलाइन कंपनियों को टिकटों और अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर यह जानकारी प्रमुखता से प्रदर्शित करनी होगी ताकि यात्रियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी हो सके।