सम्राट ने कहा- विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा भीमबांध

मुंगेर : अपने दो दिवस गृह विधानसभा के दौरे पर कल शाम को बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी तारापुर पहुंचे थे। आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले में खड़गपुर अनुमंडल के खैरा गांव पहुंचे जहां सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सबसे पहले वे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उसके बाद खड़गपुर अनुमंडल स्थित पर से निर्मित 100 शय्या वाले अस्पताल में चिकित्सीय सेवा का शुभारम्भ किया।

वे नौका विहार का आज से उद्घाटन सह शुभारंभ किया – सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने उसके बाद वे खड़गपुर झील पहुंचे जहां वे नौका विहार का आज से उद्घाटन सह शुभारंभ किया और हेलीकॉप्टर से खड़गपुर झील अभी भीमबांध का मुआयना किया। उसके बाद खड़गपुर झील के सौंदर्यीकरण को ले अधिकारियों से बात की। जिसके बाद वे झील के कैफेटेरिया में कई विभागों के सचिवों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए। इस बैठक में डीजीपी सहित सभी विभागों के सचिव विधायक और अधिकारी मौजूद थे।

Samrat 1 1 22Scope News

सम्राट ने भीमबंध जंगल में पीपीई मोड पर वर्ल्ड लेवल के टूरिस्ट पैलेस बनाने पर जोर दिया

अपने भाषण के दौरान उन्होंने कई योजनाओं सहित भीमबंध जंगल में पीपीई मोड पर वर्ल्ड लेवल के टूरिस्ट पैलेस बनाने पर जोर दिया। खड़गपुर झील पे जहां गंगा से पानी पहुंचाने के लिए योजना पर कार्य आरम्भ हो गया है। अब इस झील में पंप पावर स्साटोरजा सिस्टम लगाएंगे। जिससे काफी कम दर पर बिजली का उत्पादन होगा। अन्य कई जनउपयोगी योजना को लागू करने को ले अपनी स्वीकृति दी। वहीं बड़ी बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चौमुखी विकास के लिए संकल्पित हैं।

यह भी पढ़े : नितिन नवीन को मिला दिल्ली में नया आशियाना, मकर संक्रांति के पहले हो सकते हैं शिफ्ट…

केएम राज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img