पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बिहार एसटीएफ और अपराधी में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई जिसमें एसटीएफ के एक अधिकारी गोली लगने से घायल हो गए जबकि कई लूट कांड का आरोपी कुख्यात अपराधी मारा गया। घटना राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके की है।
बताया जा रहा है कुछ अपराधी के छिपे होने की सूचना पर जैसे ही एसटीएफ की टीम पहुंची अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ के जवाबी फायरिंग में एक कुख्यात मारा गया। फिलहाल पुलिस ने कुख्यात को अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल पर पिस्टल, गोली और अपराधियों के कपड़े बरामद हुए हैं।
मामले में एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि आकाश यादव नाम के एक व्यक्ति ने 3 – 4 दिन पहले यहां किराए पर कमरा लिया था। पुलिस को इस जगह पर अपराधी के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद सत्यापन के लिए एसटीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। एसटीएफ की टीम मकान के अंदर जा ही रही थी तभी अपराधियों ने फायरिंग कर दी। अपराधी की गोली से एसटीएफ का एक अधिकारी घायल हो गए वहीं एसटीएफ के द्वारा जवाबी फायरिंग में एक अपराधी भी मारा गया। वहीं मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहा।
मृतक अपराधी की पहचान सारण जिला का कुख्यात अजय राय के रूप में की गई। एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बैंक लूट कांड समेत अन्य लूट कांड का अभियुक्त था। फिलहाल कुख्यात का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है फिर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- Alok Raj की हुई छुट्टी, विनय कुमार होंगे नए डीजीपी
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Encounter in Patna Encounter in Patna Encounter in Patna Encounter in Patna