Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Entertainment News: ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर से भड़का विवाद, इस वजह से भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म

Entertainment News: अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ की आगामी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3‘ का ट्रेलर रविवार देर रात रिलीज होते ही विवादों में घिर गया। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हंगामा खड़ा कर दिया है। मौजूदा हालात में भारत सरकार द्वारा लगाए गए पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के बीच इस ट्रेलर की रिलीज ने बहस छेड़ दी है।

Entertainment News: क्या है विवाद की वजह?

फिल्म ‘सरदार जी 3’ में न सिर्फ हानिया आमिर नजर आ रही हैं, बल्कि नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे कई पाकिस्तानी कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात संवेदनशील हैं। खासतौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस तरह की कास्टिंग को लेकर भारी आपत्ति जताई जा रही है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स पर सख्त बैन लगाया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ओटीटी और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि किसी भी पाकिस्तानी कंटेंट को भारत में प्रसारित न किया जाए।

Entertainment News: फिल्म भारत में नहीं होगी रिलीज

फिल्म के को-प्रोड्यूसर गनबीर सिंह सिद्धू ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा, “हमारी फिल्म भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले शूट की गई थी। लेकिन मौजूदा हालात और भारतीय जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने फैसला लिया है कि फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। हम सही समय का इंतजार करेंगे।”

फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज न करके सिर्फ दिलजीत दोसांझ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है। इससे भी यह अंदेशा गहराया कि मेकर्स पहले से ही विवाद की आशंका को लेकर सतर्क थे।

Entertainment News: FWICE ने जताई सख्त आपत्ति

वहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने कहा, “हम दिलजीत दोसांझ और ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स के खिलाफ औपचारिक निर्देश जारी करेंगे। फिल्म या उससे जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिल्म इंडस्ट्री हमारा समर्थन कर रही है और जल्द ही एक आधिकारिक बयान भी जारी किया जाएगा।”

Entertainment News: 27 जून को ओवरसीज में होगी रिलीज

विवादों के बीच मेकर्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘सरदार जी 3’ अब 27 जून को केवल ओवरसीज में रिलीज की जाएगी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा भी अहम भूमिका में हैं। ट्रेलर में दिलजीत को हानिया आमिर के साथ रोमांटिक सीन्स में देखा जा सकता है, जो इस विवाद की एक प्रमुख वजह बन गई है।

Entertainment News: पाकिस्तानी कलाकारों पर पहले से ही सख्त कार्रवाई

भारत में पाक कलाकारों को लेकर जारी प्रतिबंध सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। पाकिस्तान से जुड़े सिंगर्स, एक्टर्स और क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी वेब सीरीज, गाना, फिल्म या पॉडकास्ट भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर नजर नहीं आना चाहिए।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe