Palamu: जिले में मंगलवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “रन फॉर झारखंड” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त समीरा एस और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर युवाओं की टोली को रवाना किया।
दौड़ समाहरणालय परिसर से शुरू होकर कचहरी चौक, रेडमा चौक होते हुए जी.एल.ए कॉलेज स्टेडियम तक संपन्न हुई। इस मौके पर स्कूलों के छात्र-छात्राएं, नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर्स, प्रशासनिक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय युवा शामिल हुए।
“हैप्पी बर्थडे झारखंड इन एडवांस” के नारे लगेः
युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। “हैप्पी बर्थडे झारखंड इन एडवांस” के नारे लगाते हुए प्रतिभागी जी.एल.ए कॉलेज पहुंचे। यहां पहुंचने पर बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को डीसी और एसपी ने मोमेंटो और पुरस्कार प्रदान किए।
“झारखंड @25” थीम के तहत कार्यक्रम आयोजितः
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, डीआरडीए निदेशक सह जिला खेल पदाधिकारी रतन सिंह, और एनडीसी नीरज कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस साल “झारखंड @25” थीम के तहत जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें यह दौड़ कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति और राज्य गौरव की भावना जगाने वाला प्रमुख आयोजन रहा।
रिपोर्टः विनोद सिंह
Highlights



































