लखीसराय : लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसमा गांव में खेत में पटवन के दौरान करंट के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसमा ग्राम निवासी स्वर्गीय महावीर यादव के पुत्र जगदेव यादव के रूप में की गई है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि जगदेव यादव खेत में पानी पता रहे थे। इसी दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गए जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : बिजली का करंट लगने से किसान की मौत
विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट