किसान की बेटी बिहार में टॉप 10 में शामिल तो आंगनवाड़ी सेविका की पुत्री ने लाया जिला में तीसरा स्थान

किसान

औरंगाबाद: औरंगाबाद के एक किसान की बेटी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप 10 में स्थान लेकर अपने जिला का नाम रौशन किया। प्रज्ञा कुमार जो कि गोह निवासी किसान सुनील कुमार की पुत्री है ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 475 अंक प्राप्त किये और बिहार के टॉप 10 छात्रों में अपना स्थान बनाया। प्रज्ञा की इस सफलता से परिवार के लोग समेत पूरे जिले में ख़ुशी का माहौल है। प्रज्ञा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने शिक्षक राहुल शर्मा कुंदन को दी है।

NO HOLIDAY ON होली, शिक्षा विभाग के इस आदेश ने

बताते चलें की प्रज्ञा ने मैट्रिक की परीक्षा में भी राज्य में तीसरा स्थान लाया था। इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविका की बेटी ने जिले में तीसरा स्थान लाया। जिला में तीसरा स्थान लाने वाली तृप्ति राज की माता आंगनवाड़ी सेविका हैं जबकि पिता पैक्स अध्यक्ष। तृप्ति ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक को दिया है

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

https://22scope.com/

Share with family and friends: