Saturday, September 13, 2025

Related Posts

राहुल गांधी से मिले किसान, जानिए क्या दिया आश्वासन

Desk. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से आज संसद परिसर के अंदर 12 किसान नेताओं ने मुलाकात की। यह किसान नेता उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों से आए थे। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक न्यूनतम मूल्य समर्थन (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर दबाव डालेगा।

राहुल गांधी से मिले किसान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि आम चुनाव के लिए हमारे घोषणापत्र में एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी का वादा किया था। इसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने अन्य इंडिया ब्लॉक नेताओं के साथ चर्चा की है और इसके कार्यान्वयन के लिए केंद्र की सरकार पर दबाव डालने का फैसला किया है।

वहीं मुलाकात के दौरान कांग्रेस के लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे। वहीं किसान नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने उनसे वादा किया था कि उनकी मांगों को लोकसभा में उठाया जाएगा और हरियाणा में गोलीबारी की घटना की जांच की मांग की जाएगी।

बता दें कि, 21 फरवरी को हरियाणा पुलिस ने कथित तौर पर हिसार में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ झड़प में उन्हें खनौरी की ओर बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए 24 जुलाई को एक समिति गठित करने का भी प्रस्ताव रखा है।

शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और हरियाणा और पंजाब की राज्य सरकारों को ऐसे व्यक्तियों के नाम सुझाने का निर्देश दिया है, जिन्हें समिति में शामिल किया जा सकता है। साथ ही अंबाला के पास शंभू सीमा पर एक सप्ताह के लिए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है, जहां किसान 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं।

बता दें कि, किसान अन्य चीजों के अलावा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के केंद्रीय बजट में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए ₹1.52 लाख करोड़ के आवंटन की घोषणा की है।

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe