सहरसा : सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी रविंद्र यादव के पुत्र का कनरिया थाना क्षेत्र के तिलाठी में हत्या कर शव नदी में डाल दिया है। कनरिया पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया है। इधर, शव को लेकर स्वजनों ने मंगलवार की सुबह सोनबरसा कचहरी थाना पहुंच कर आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का मांग किया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि बिशनपुर में पिछले सप्ताह मामूली विवाद में रविंद्र यादव पर उनके चचेरे भाई सहित अन्य ने गोली चला दी थी।
गोलीबारी में रविंद्र यादव बाल-बाल बच गए
हालांकि की गोलीबारी में रविंद्र यादव बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में रविन्द्र यादव ने सोनवर्षा कचहरी थाना में आवेदन देकर चचेरे भाई राजनंदन कुमार उर्फ राजा, रणधीर कुमार, मनु कुमार और मुकेश यादव सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कार्रवाई थी। अपने जान-माल की रक्षा के लिए अपने 10 वर्षीय पुत्र मनीकांत कुमार को बहनोई के घर तिलाठी भेज दिया था। जहां बदमाशों ने सोमवार को मनीकांत कुमार उम्र 10 वर्ष को रास्ते से उठा कर नदी किनारे ले गया, पहले गला दबाकर मुंडी तोड़ दिया और उसकी हत्या कर दिया।शव को छुपाने के लिए नदी में फेंक दिया। घटना के बाद सभी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़े : सिगरेट का पैसा मांगना पड़ा भारी, बदमाशों ने मार दी गोली
यह भी देखें :
Highlights