गिरिडीह. शहर के मौलाना आजाद चौक के समीप पब्लिक क्लॉथ स्टोर में बुधवार की शाम को अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि भीषण गर्मी होने से AC फटने की वजह से आग लगी होगी।
पब्लिक क्लॉथ स्टोर में लगी आग
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम, नगर थाना पुलिस और आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए हैं। बताया जाता है कि बुधवार की शाम को अचानक पब्लिक क्लॉथ के दूसरे तल्ले पर लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा फिर देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी।
इससे आस पास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। घटना में कितना नुकसान हुआ है, उसका फिलहाल आंकलन नहीं लगाया जा सका है।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट