जमुई : जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना बालू घाट पर शनिवार की सुबह पुलिस और बालू माफिया के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस दौरान 15 राउंड से अधिक गोलियां चलीं, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मलयपुर थाना की पुलिस ने पतौना बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर छापेमारी की। इस दौरान बालू तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 10 राउंड की गोलियां चलाई गईं। जवाब में पुलिस ने भी पांच राउंड गोली चलाई।
Highlights
पुलिस ने एक ट्रैक्टर को किया जब्त
पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त किया है और कई लोगों की पहचान की गई है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम गठित की है। उन्होंने बताया कि पुलिस बालू तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।
यह भी पढ़े : लापरवाही पाए जाने पर पताही SHO कैलाश कुमार हुए निलंबित…
यह भी देखें :
ब्रह्मदेव प्रसाद की रिपोर्ट