पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने दिनदहाड़े जिम से वापस घर लौट रहे एक युवक पर फायरिंग की। घटना पाटलिपुत्र इलाके के उत्तरी एस के पूरी इलाके की है जहां अपराधियों ने एक युवक पर फायरिंग की। पीड़ित युवक की पहचान सीवान के जयदीप के रूप में की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
Highlights
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पाटलिपुत्र थाना की पुलिस को दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। गोलीबारी का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि बुलेट सवार एक युवक पर बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि युवक जिम से वापस लौट रहा था।
मामले में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी दिनेश पांडेय ने कहा कि एस के पूरी इलाके में जिम से लौट रहे एक बुलेट सवार युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ‘जल्द आपके बीच आ रहा हूं’, IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा राज्य सरकार ने किया स्वीकार
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Gym Gym Gym