Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों से प्रतिबंधित गोवंशीय मांस की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मांस को जाली दस्तावेजों के जरिए बिहार से कोलकाता ले जाया जा रहा था।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
11 सितंबर को अपराह्न समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दलादली की ओर से दो पिकअप वाहन प्रतिबंधित मांस के साथ खरसीदाग की ओर आ रहे हैं, जिन्हें कोलकाता भेजा जाना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
Ranchi: वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
छापामारी दल ने खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंग रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो पिकअप वाहन अत्यधिक तेज रफ़्तार से आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो चालक व अन्य लोग गाड़ियों को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
Ranchi: मुर्गी दाना और मछली चारा बताकर कर रहे थे तस्करी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वाहनों में मुर्गी का दाना और मछली चारा है और इसके लिए दस्तावेज भी दिखाए गए। लेकिन तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों से प्रतिबंधित गोवंशीय मांस बरामद किया गया। इस पर स्पष्ट हुआ कि तस्करी जाली दस्तावेजों के आधार पर की जा रही थी।
Ranchi: गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
- शमशेर आलम गाजी (वाहन मालिक-सह-चालक), निवासी- आमता, थाना हरोवा, जिला उत्तर 24 परगना, प. बंगाल
- एनामुल हक, निवासी- बैता, थाना वसीरहाटा, जिला उत्तर 24 परगना, प. बंगाल
- सटू विश्वास (चालक), निवासी- बसीकाट, जिला उत्तर 24 परगना, प. बंगाल
- राजू गाजी, निवासी- भवानीपुर, थाना बसीरहाट, जिला उत्तर 24 परगना, प. बंगाल
Ranchi: बरामद सामान
- प्रतिबंधित मांस लदे दो पिकअप वाहन
- वाहन संख्या: WB25S-5674 और WB25L-3789
- चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन
Ranchi: कानूनी कार्रवाई
इस संबंध में नामकुम (खरसीदाग ओपी) में कांड संख्या-257/25, दिनांक 11.09.25 को धारा 338/336(3)/340(2) भा.दं.सं. एवं 12(1)(2)/13 झारखंड गोवंशीय पशु वध निषेध अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में अंतरराज्यीय मांस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
Highlights




































