Saturday, September 6, 2025

Related Posts

हाजीपुर: फैक्ट्री में गैस रिसाव से 40 बीमार, एक ने गवाई आंखों की रौशनी, एक की मौत 

पटनाः दूध फैक्ट्री में शनिवार को अमोनिया गैस के रिसाव से एक की मौत हो गई. वहीं 40 लोग जख्मी हो गए. हादसे में एक फैक्ट्री मजदूर की आंखों की रौशनी चली गई. जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 9ः45 में फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में गैस लीक होने की सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी के साथ जिला के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. डीएम ने घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों से घटना के बारे में जानकारी ली. फैक्ट्री के पदाधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.

राज फ्रेश डेयरी फैक्ट्री में शनिवार की रात अमोनिया गैस रिसाव के बाद अपरा तफरी मच गई थी. फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद सभी कर्मचारी और मजदूर इधर-उधर भागने लगे. कुछ मजदूर खुद बाहर निकले तो वहीं कुछ बेहोशी की हालत में थे. उन्हें पकड़कर बाहर निकाला गया. सभी को सांस लेने, गले में खराश और जलन की समस्या हो रही थी.

गैस रिसाव की सूचना पर आसपास के फैक्ट्री में भी भगदड़ का माहौल बन हो चुका था. कोई मास्क तो कोई गमछा मुंह में लपेटकर भागने लगे थे. कुछ अपने-अपने घरों में कैद हो गए तो कुछ लोग घर छोड़ कर नदी किनारे पहुंच गए. इंडस्ट्रियल एरिया के निकटतम पासवान चौक, राजपूत नगर आदि इलाकों में गैस का प्रसार तेजी से होने लगा था.

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe