Giridih Accident : तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम के सामने आज एक भयंकर सड़क दुर्घटना घटी है जहां एक सब्जी लोड वाहन और बाईक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक मनसाडीह ओपी के तिलकीमारन निवासी रमेश हेम्ब्रम बुरी तरह घायल हो गया।
Highlights

घटना की सूचना पर तीसरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया। वहीं सब्जी लोड वाहन और चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Giridih Accident : बाईक को कई मीटर तक घसीटता चला गया वाहन
मिली जानकारी के अनुसार सब्जी लोड वाहन खरगडीहा से चंदौरी में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में जा रहा था। वहीं दूसरी ओर रमेश हेम्ब्रम बाईक से अपने दोस्त को रिसीव करने के लिए खिजुरी जा रहा था। इसी बीच तीसरी के एफसीआई गोदाम के पास सब्जी लोड वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद सब्जी लोड वाहन, बाईक को कई मीटर तक घसीटता चला गया। लोगों का कहना है कि उक्त स्थान पर सड़क पर हुए गड्ढे के कारण आए दिन वहां दुर्घटनाएं होती रहती है। खराब सड़क होने के कारण गाड़ियां एक ही ओर से गुजने का प्रयास करती है, इसके कारण ही यह हादसा हुआ है।