Giridih : अवैध लॉटरी के काले धंधे का खेला खत्म, 5 धंधेबाज गिरफ्तार…

Giridih

Giridih : गिरिडीह में वर्षों से फल-फूल रहे लॉटरी के अवैध धंधे के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला से खरीद बिक्री के मामले में 5 धंधेबाज़ों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में अवैध रुप से लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री की सूचना प्राप्त हुई। इसी सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद व मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

इस टीम में नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गोविन्द कुमार साव, बिक्रम कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक नरेश उरांव, मुफ्फसिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सत्येन्द्र पाल, नगर थाना के आरक्षी मो0 शाहिद अंसारी, आरक्षी बच्चन कुमार को शामिल करते हुए पंजाबी मोहल्ला स्थित मदन वर्णवाल के मकान में छापेमारी किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी जब्त किया

छापेमारी के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल कुमार, अभिषेक कुमार दास, पंजाबी मोहल्ला के आदित्य दास, झरियागादी के मो इम्तियाज अंसारी, पचंबा डरीयाडीह के तालिब खान शामिल है।

वहीं गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के पास से करीब 15 लाख रुपए के लॉटरी के टिकट को बरामद किया गया है। इस दौरान एसपी ने कहा कि गिरिडीह में इस तरह के अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉटरी के अवैध धंधे पर उनकी पैनी नज़र है और सरगना की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस के हाथ बहुत जल्दी ही इस धंधे के सरगना के गिरेबान तक होंगे।

Share with family and friends: