Giridih News: विधायक मद से मिला इको एम्बुलेंस की स्थिति जर्जर, 6 माह से है खराब

Giridih News: गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक मद से मिला इको एम्बुलेंस की स्थिति जर्जर हो गई है. स्थिति यह है कि एम्बुलेंस का चारों टायर घिस चुका हो है. इस कारण पिछले 6 माह से एम्बुलेंस खराब पड़ा हुआ है. एम्बुलेंस का बैटरी और स्टार्टिंग में भी समस्या आ रही है. लेकिन इसे बनाने के दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है. बता दें कि यह वर्ष 2016 में उस समय धनवार विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक राजकुमार यादव ने गावां में आपातकाल में मरीजों को अस्पताल लाने और गिरिडीह ले जाने की समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक मद से इको एम्बुलेंस दिया था. जिससे उस समय मरीजों के लिए यह काफी वरदान साबित हुआ था. बाद में वर्ष 2017 में राज्य सरकार की ओर से 108 एम्बुलेंस अस्पताल में उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद विधायक मद से मिले इको एम्बुलेंस का परिचालन कम हो गया. चुकी इसमें मरीजों को तेल का पैसा देना पड़ता था. हाल के वर्ष में इसे अस्पताल के जरूरी कार्यों में उपयोग किया जाता था.

Giridih News: पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने ये कहा

इधर, पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि यहां के सांसद-विधायक को स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं है. कहा वे अपने कार्यकाल में इमरजेंसी सेवाओं को ध्यान में रखकर इको एम्बुलेंस दिया था. लेकिन आज 9 साल से अधिक हो गया है. लेकिन यहां के सांसद-विधायक ने अपने मद का एक हिस्सा भी स्वास्थ्य-सेवाओं को मजबूत करने के लिए खर्च नहीं किया है और ना ही अस्पताल में एक एम्बुलेंस तक दिया है. कहा कि खराब पड़े एम्बुलेंस को बनवाने के दिशा में पहल करेंगे. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम से पूछे जाने पर कहा कि वह एक बार इको एम्बुलेंस बनवाया गया था. लेकिन वह पुनः खराब हो गया है. एक बार पुनः बनवाने के लिए भेजा जाएगा.

रांची में ED Office Case से मचा हड़कंप, क्लर्क की शिकायत पर ईडी दफ्तर पहुंची पुलिस

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img