Thursday, July 31, 2025

Related Posts

गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर भू-धंसान से 10 फीट गहरा गोफ, डीसी-एसपी ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

गिरिडीह:  गिरिडीह जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण भू-धंसान की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। मंगलवार देर रात गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित योगीटांड़ में गिरिडीह स्टेडियम के पास अचानक सड़क धंस गई, जिससे करीब 10 फीट गहरा गोफ बन गया।

इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क से गुजरने वाले यात्रियों के बीच भय का माहौल बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस और सीसीएल (Central Coalfields Limited) की टीम तुरंत हरकत में आई और घटना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनज़र बैरिकेडिंग कर दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार रात में ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीएल के अधिकारियों व मौजूद पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी कौशर अली द्वारा भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र के चारों ओर कड़ी बैरिकेडिंग कर दी गई है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) है, जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इसके अतिरिक्त, घटनास्थल के पास ही समाहरणालय स्थित है, जहां से होकर जिले के तमाम अधिकारी नियमित रूप से आवाजाही करते हैं।

सुरक्षा के मद्देनज़र भारी वाहनों के आवागमन को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, गोफ को भरने और सड़क को फिर से चालू करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस मौके पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर डुगनू टोपनों और सीसीएल के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

नमन नवनीत, गिरिडीह की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe