भागलपुर : भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू के विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयान के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। आज उन्होंने फिर नया बयान देकर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी है। सबसे पहले उन्होंने सम्राट चौधरी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को ठगने का काम कर रही है। वह जो मुरैठा लगाए हुए हैं उन्हें दिनाय बीमारी हो गई है, उसे छिपाने के लिए वह मुरैठा लगा कर रखते हैं।
वहीं दूसरी और उन्होंने नवनियुक्त शिक्षक के त्योहार के समय छुट्टी नहीं देने पर कहा कि उन्हें अब छुट्टी की कोई जरूरत नहीं वह मन लगाकर काम करें। साथ ही उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा मेरे पास कई हथियार हैं। मेरा शरीर ही एक हथियार है। मेरे सामने जो आएगा उसे फाड़ कर रख दूंगा। मैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नक्शे कदम पर चल रहा हूं, मैं उन्हीं से सीखा है।
अजय कुमार की रिपोर्ट